कश्मीर में मध्यस्थता के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बयान ने देश का सियासी माहौल गरमा दिया है.. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी रही.. इस मुद्दे पर पीएम मोदी को बयान देने की मांग को लेकर दोनों सदनों से कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एसपी, डीएमके, बीएसपी और लेफ्ट सहित कई दलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.. ट्रंप के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को देश को बताना चाहिए कि उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक में क्या बात हुई थी।